LIVE IN TOUCH

ALL TYPE OF JOB DETAIL , UNIVERSITIES RESULT, NEWS ,TECHNOLOGY, HEALTH TIPS, WORLD NEWS, CURRENT AFFAIRS, PREVIOUS PAPER AND INDIAN FESTIVAL RELATED INFORMATION

Breaking

Saturday, November 17, 2018

iPhone user can "SIGN UP" for Whatsapp beta


जब आप Whatsapp के नए फीचर्स की बात करते है तो ये फीचर्स सबसे पहले Whatsapp बीटा यूजर्स को मिलता है Whatsapp बीटा के एक्सेस के मामले में एंड्राइड यूजर्स ज्यादा लक्की माने जाते है।  ज्यादातर एंड्राइड यूजर्स को बीटा एक्सेस मिलता है।  यंहा तक की कम स्मार्ट फ़ोन्स में इस्तेमाल होने वाले विंडोस ओपेरटिंग सिस्टम के भी iPhone या iOS से ज्यादा यूजर है।  लेकिन अब iPhone यूजर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा।  अब iPhone  के यूजर्स को भी WhatsApp बीटा का एक्सेस मिल सकेगा।  इसके लिए iOS के ऐप स्टोर पर भी WhatsApp बीटा ऐप रोल आउट कर दिया गया है।  आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे एक iPhone यूजर्स व्हाट्सप्प बीटा के लिए sign up कर सकेंगे।
WhatsApp बीटा के लिए इस तरह करे साइन अप। 
WhatsApp बीटा के एक्सेस के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर से व्हाट्सप्प बीटा ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।  इसके बाद आपके पास यह ऑप्शन आएगा कि आप अपने डिवाइस में पहले से इनस्टॉल WhatsApp को रिप्लेस करना चाहेंगे या नहीं।  आपको यंहा पर पहले से इनस्टॉल WhatsApp को रिप्लेस करना होगा।  जैसे ही  आप इसे रेप्लस करोगे आपको व्हाट्सअप बीटा को इंस्टाल करने का ऑप्शन मिलेगा।  इस ऑप्शन  पर टैप  करके आप WhatsApp बीटा को इनस्टॉल कर सकेंगे।
हर दो दिन में मिलेगा अपडेट 
iOS यूजर्स को हर दो दिन में अपडेट मिलेगा।  बीटा यूजर्स इन नए अपडेट के फीचर्स का इस्तेमाल  है।  इसके बाद  यूजर्स को अपने चैट के बैकअप का ऑप्शन मौजूद होगा।  

No comments:

Post a Comment

THANKU FOR YOUR COMMENT